अभिनेत्री Ameesha Patel ने मिशन अनिवार्य में बांटे सेनेटरी पैड
Jun 27, 2022, 14:06 PM IST
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बीते रविवार को जगतपुरी में DDA द्वारा निर्मित पार्क का लोकार्पण किया. इस खास मौके पर मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल, सांसद पत्नी सुरभी तिवारी पुलिस आयुक्त की पत्नी अनु अस्थाना के साथ 5000 जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए. अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं जगतपुर विस्तार में जाऊंगी. आने से पहले मुझे लगता था कि जाम होगा अव्यवस्था होगी, असुविधा होगी लेकिन सिग्नेचर ब्रिज और फ्लाईओवर का निर्माण कर मेरा आगमन सुगम कर दिया. उन्होंने कहा मिशन अनिवार्य के तहत बिना संकोच बिना शर्म के सभी बहनों को सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए.