जनता ने पूछा -15 साल में कांग्रेस सरकार ने क्यों नहीं दिया RO वाटर तो नेताजी ने दिया यह जवाब
Nov 26, 2022, 01:48 AM IST
दिल्ली नुक्कड़ के माध्यम से आनंद विहार की जनता ने कांग्रेस दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनित सिंह से उनकी पार्टी द्वारा किए हर घर को RO वाटर देने के बारे में सवाल कर लिया. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस 15 साल तक सरकार में रही तब क्यों नहीं RO वाटर की सप्लाई की गई. इस पर कांग्रेस के नेता ने बड़ी सफाई से यह जवाब दिया. देखें वीडियो