कंझावला केस: हादसे के बाद आरोपियों ने रोहिणी की पार्किंग में खड़ी की थी गाड़ी
Jan 04, 2023, 23:36 PM IST
दिल्ली दरिंदगी केस में दो ओर CCTV फुटेज सामने आई हैं. 31 दिसंबर को देर रात एक्सीडेंट करने के बाद बलेनो कार सवारों ने सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर रोहिणी एक सेक्टर में गाड़ी को पार्किंग में पार्क किया. इसके बाद दूसरी CCTV में देखा जा सकता है. सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर पुलिस ने इस गाड़ी को पार्किंग से बरामद किया.