श्रीकांत को वांटेड त्यागी बनाने वाली महिला का एक और वीडियो सामने आया
Aug 09, 2022, 15:17 PM IST
गालीबाज दबंग और तथाकथित बीजेपी नेता श्रीकांत पुलिस गिरफ्त में आ चुका है. नोएडा पुलिस ने उसे मेरठ से दबोचा है. पूरे मामले को पुलिस आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी. वहीं गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया के जरिए उस महिला की एंट्री हुई जिससे त्यागी का विवाद हुआ है. यह वीडियो श्रीकांत और महिला के बीच हुई बहस के बाद का है. बहसबाजी के बाद सोसाइटी की अन्य महिलाओं संग उसने वीडियो बनाया था. इसमें वह कह रही है कि श्रीकांत त्यागी किस कदर सोसाइटी के लोगों से बदतमीजी करता है, स्वीमिंग पुल में अपने लोगों के साथ घुस जाता था, जिम में स्टाफ के साथ बदतमीजी करता था.