अनुराग ठाकुर ने बताया मनीष सिसोदिया का असली नाम, पोस्टर खोलेगा राज
Aug 20, 2022, 14:46 PM IST
मनीष सिसोदिया पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उससे बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली वैसे ही मनीष सिसोदियो और अरविंद केजरीवाल जी को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली. इतना ही नहीं अनुराग ठाकुर ने उनके नाम का असली मतलब भी बताया है "Money SHH" कमाई करों और चुप रहो..