Holi 2023: होली पर लगाएं फूलों से बने ऑर्गेनिक रंग, त्वचा को नहीं होगा नुकसान
Feb 24, 2023, 18:41 PM IST
रंगों का त्योहार होली आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. त्योहार को मनाने के लिए मार्केट सजनी शुरू हो गई है. इस बीच बाजार में केमिकल युक्त रंग भी खूब आ रहे हैं. लेकिन ये रंग आपकी स्किन से लेकर बाल और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसे बचने का एक विकल्प वो है ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलना है. इसलिए ये रंग बनाने के लिए मथुरा समेत पूरे ब्रज में कुदरती चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इस होली पर आप भी लगाएं फूलों से बने ऑर्गेनिक रंग..