Video: नई आबकारी नीति पर CBI जांच पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
Jul 22, 2022, 16:45 PM IST
AAP New Excise Policy दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. केजरीवाल ने कहा कि हम जेल जाने और फांसी से नहीं डरते हैं. हम भगत सिंह की औलाद हैं, बीजेपी वाले सावरकर की. सिसोदिया कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी हैं. केजरीवाल ने कहा कि पहले भी केस किए, लेकिन सब छूट कर आ गए. पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया और अब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो सकती है. मैंने ये बात 3 महीने पहले ही बता दी थी. आम आदमी पार्टी वाले कट्टर ईमानदार हैं. हम पर कीचड़ उछाल कर यो लोग कहना चाहते हैं कि देखो यह भी हमारे जैसे हैं, लेकिन लोग उन पर यकीन नहीं कर रहे.