भगवंत मान की शादी में पहुंचे केजरीवाल और राघव चड्ढा, बधाई में क्या बोले?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को शादी की बधाई दी. शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली सीएम चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे और मीडिया से बात की, उन्होंने कहा, ''आज बेहद खुशी का दिन है. मेरे छोटे भाई आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भागवंत मान को बहुत-बहुत बधाई, दुनिया की सारी खुशी मान को मिले.'' वहीं राज्यसभा सदस्य और आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मैं यहां अपनी मां के साथ आया हूं. मैं इस खास मौके पर मान साहब और उनके परिवार को तहे दिल से बधाई देता हूं.