CM केजरीवाल ने बताया- भ्रष्टाचारी, बलात्कारी, चोर, उचक्के किस पार्टी में जाते हैं

Oct 19, 2022, 16:54 PM IST

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने डीडीसी के काम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमारा थिंक टैंक है डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन. नई योजना के बारे रिसर्च करके एक्सपर्ट से बात करने का समय नहीं मिलता. इसी कारण अधकच्ची योजना बनाई जाती हैं और वो फेल हो जाती हैं. 7 साल पहले इसी कारण डीडीसी का गठन किया गया था. आज मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार जितने काम योजना चलती है वो सफल होती है. दिल्ली सरकार में योजनाएं जो सफल होती है उसका श्रेय डीडीसी को देना चाहता हूं. केजरीवाल ने कहा आज जितने भ्रष्टाचारी, बालात्कारी, चोर-उचक्के हैं, वो सब एक पार्टी में जाकर शामिल हो गए हैं. अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. हमारे नेताओं पर झूठा मुकदमा करा रहे हैं. जितने गुंडे बलात्कारी हैं, उनकी पार्टी में चले जाते हैं. उनके केस माफ हो जाते हैं. मनीष जी का मामला शराब घोटाले का नहीं है. मनीष सिसोदिया को कई बार प्रेशर डाला गया है कि वे बीजेपी में आ जाये, उन्हें सीएम बना दिया जाएगा. रेड में कुछ क्यों नहीं निकला. बैंक लॉकर में कुछ नहीं निकला. फकडा आदमी है उसके पल्ले ढेला है नहीं. जैन 6 महीने जेल में है उसका केस भी फर्जी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link