Video: केजरीवाल ने बता दिया कांग्रेस की तरह कब जीरो हो जाएगी BJP
दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ को देखने गए सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी प्रवक्ता पर निशाना साधा. कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब संबित पात्रा भी बोलेगा कि बीजेपी बहुत गंदी पार्टी है, आम आदमी पार्टी बहुत अच्छी पार्टी है. केजरीवाल ने कहा जादूगर हूं, मैं जादूगर. दिल जीतना जानता हूं, लोगों के काम करेंग, उनके काम आएंगे. इनके (BJP) के जैसे काले झंडे लेकर खड़े नहीं होंगे. हमने धीरे-धीरे पूरी दिल्ली का जीत लिया. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस जीरो हो गई और वो दिन दूर नहीं जब बीजेपी भी जीरो हो जाएगी.