Harsh Solanki को देख सीने से लगा लिए CM केजरीवाल, इमोशनल कर देगा Video
गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी दिल्ली आए तो उनके स्वागत में AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए. राघव ने हर्ष सोलंकी की मां के पैर छू लिए, बदले में उनकी बहन भी राघव के पैर छू लिए. हर्ष का सॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. वो दिल्ली के स्कूल देखने गए. वहां से वो सीएम केजरीवाल के घर खाना गए. केजरीवाल ने उनका और उनकी मां-बहन का स्वागत किया. केजरीवाल ने उन्हें घर पर खाना खिलाया. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात से आए हर्ष सोलंकी के परिवार का अपने घर पर आदर सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हम दोनों के परिवारों ने साथ बैठकर खाना खाया. ईश्वर इनके पूरे परिवार को सुख-समृद्धि और ख़ूब तरक़्क़ी दें. हर्ष को गुजरात आम आदमी पार्टी गोपाल इतालिया दिल्ली लेकर आए हैं.