केजरीवाल बोले- गुजरात BJP का गढ़, इस किले को भेदने में रहे सफल
Dec 08, 2022, 20:05 PM IST
राष्ट्रीय पार्टी बनने की खुशी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपकी आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. गुजरात से आम आदमी पार्टी को जितने वोट मिले हैं, उससे आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. यह बहुत बड़ी बात है. गुजरात BJP का गढ़ माना जाता है, लेकिन हम इस किले को भेदने में सफल रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी को करीब 13% वोट मिला है, अभी तक 39 लाख वोट मिल चुके हैं और अभी गिनती जारी है. हम पर जो लोगों ने विश्वास जताया, उसके लिए हम आभारी हैं. इस बार हम किला भेदने में सफल हो गए हैं, अगली बार फिर किला जीतेंगे.