Video: केजरीवाल की खुली चुनौती, ‘फ़्री की रेवड़ी’ बाटेंगे, जो करना है कर लो
गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल फ्री की रेवड़ी का असल मतलब समझाया. केजरीवाल ने कहा कि नेता अपने बच्चों को अमेरिका ब्रिटेन में पढ़ाने को भेजते हैं, मैं बच्चों के लिए अच्छी सुविधाओं वाले स्कूल खोलता हूं तो ये लोग कहते हैं कि फ्री रेवड़ी बांट रहा है. ये इलाज कराने विदेश जाते हैं, लेकिन मैं मोहल्ला क्लीनिक खोल रहा हूं तो कहते हैं देखो फ्री रेवड़ी बांट रहा है. केजरीवाल ने आगे कहा कि हम तो ‘फ़्री की रेवड़ी’ बाटेंगे, जो करना है कर लो. तुम अपने मंत्रियों को Free की रेवड़ी दो, हम जनता को Free की रेवड़ी देंगे.