Video: विश्वास प्रस्ताव तो एक बहाना था, असल में AAP को बीजेपी को नीचा दिखाना था
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखा. इसमें वो पास हो गई. इसके पहले ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद बाउंसर्स ने उन्हें विधानसभा की कार्यवाही से बाहर कर दिया. इसके बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव की ज़रूरत क्यों है? ये दिखाने के लिए कि AAP का एक-एक विधायक, एक-एक मंत्री कट्टर ईमानदार है. ये दिखाने के लिए कि MP, Goa, Maharashtra आदि में Operation Lotus Successful हुआ लेकिन Delhi में FAIL हो गया. हमने Confidence Motion इसीलिए पेश किया.