भगवान, संविधान और AAP का क्या है नाता, केजरीवाल ने सुनाई पार्टी बनने की कहानी

ददन विश्वकर्मा Sep 18, 2022, 15:35 PM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के गठन की असल बच्चाई. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि 26 Nov 1949 को भारत की Constituent Assembly ने भारतीय संविधान को गढ़ा. इन पार्टियों और नेताओं ने उस संविधान की धज्जियां उड़ाईं, बेइज़्ज़ती की. इसलिए भगवान को बीच में आना पड़ा और संविधान बचाने के लिए 26 Nov 2012, ठीक 63 साल बाद AAP का गठन हुआ. केजरीवाल ने कहा कि ये संयोग नहीं है. आज देश के 20 राज्यों में हमारे 1446 जनप्रतिनिधि हैं. ये हमारे बीज हैं जो भगवान ने बोए हैं. दिल्ली और पंजाब में ये बीज पेड़ बन गए हैं और लोगों को छाया और फल दे रहे हैं. भगवान ने गुजरात में भी 27 बीज बोए थे जो पेड़ बनने वाले हैं. गुजरात में सरकार बनने वाली है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link