भगवान, संविधान और AAP का क्या है नाता, केजरीवाल ने सुनाई पार्टी बनने की कहानी
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के गठन की असल बच्चाई. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि 26 Nov 1949 को भारत की Constituent Assembly ने भारतीय संविधान को गढ़ा. इन पार्टियों और नेताओं ने उस संविधान की धज्जियां उड़ाईं, बेइज़्ज़ती की. इसलिए भगवान को बीच में आना पड़ा और संविधान बचाने के लिए 26 Nov 2012, ठीक 63 साल बाद AAP का गठन हुआ. केजरीवाल ने कहा कि ये संयोग नहीं है. आज देश के 20 राज्यों में हमारे 1446 जनप्रतिनिधि हैं. ये हमारे बीज हैं जो भगवान ने बोए हैं. दिल्ली और पंजाब में ये बीज पेड़ बन गए हैं और लोगों को छाया और फल दे रहे हैं. भगवान ने गुजरात में भी 27 बीज बोए थे जो पेड़ बनने वाले हैं. गुजरात में सरकार बनने वाली है.