Video: दिल्ली में पतियों को क्या है पीड़ा, CM केजरीवाल ने चुपके से क्यों कही ये बात?
Tue, 29 Nov 2022-9:54 pm,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में वेस्ट मैनेजमेंट की स्थितियां इतनी खराब हैं कि पति जब सुबह-सुबह घर से ऑफिस के लिए निकलता है तो पत्नी उसके एक हाथ में खाने कि टिफिन तो दूसरे हाथ में कूड़े का थैला पकड़ा देती है. देश की राजधानी में कूड़ा मैनेजमेंट का कोई प्लान नहीं है. सड़कों पर कूड़े के ढेर पड़े रहते हैं. कूड़ा उठाने वाला कोई कर्मचारी घर नहीं आता. कूड़े के सारे खत्तों को सरकार ने बड़ी कंपनियों के हाथों में सौप दिया है. दिल्ली नगर निगम के सत्ता में रहकर बीजेपी ने 15 सालों तक निगम को बस लूटने का काम किया है. अब दिल्ली के नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है, जिससे दिल्ली नगर निगम से भ्रष्टाचार खत्म होगा.