Video: CM केजरीवाल ने बताई वो वजह जिससे खत्म की बिजली बिल में सब्सिडी
ददन विश्वकर्मा Wed, 14 Sep 2022-1:50 pm,
मुफ्त की रेवड़ी विवाद के बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया. दरअसल दिल्ली सरकार अब तक दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देती रही है. मगर अब दिल्ली वालों को अगर बिजली सब्सिडी लेना है तो उन्हें आवेदन करना पड़ेगा. केजरीवाल के कहा कि हमने दिल्ली में बिजली की बदहाल स्थिति को अच्छा बनाया. लोकल फॉल्ट को छोड़कर दिल्ली में 24 घंटे बिजली आने लगी।हमने भ्रष्टाचार खत्म किया. पैसे की लीकेज रोकी। दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है, और 201 से लेकर 400 यूनिट तक आधा बिजली का बिल होता है. ऐसे में दिल्ली के कई सक्षम लोगों की मांग थी कि उनपर सब्सिडी क्यों थोपी जा रही है, जब वो अपना बिजली बिल भर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुछ महीने पहले ये फैसला लिया था कि जिनको बिजली सब्सिडी चाहिए उन्हें आवेदन करना होगा और अब आज से आवेदन करने की शुरुआत हो रही है.