Video: क्या है पार्टनरशिप स्कीम, जिससे गुजरातियों को साधने में लगे हैं केजरीवाल
Jul 26, 2022, 20:36 PM IST
गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने गुजरातियों से बड़े-बड़े वादे किए. व्यापारियों के साथ संवाद में केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकार में आने के बाद व्यापारियों के मन में बैठे डर को खत्म कर देंगे. उन्हें इज्जत की जिंदगी देंगे. भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने, पेंडिंग वैट रिफंड को 6 महीने में क्लियर कराने और स्टेट लेवल पर जीएसपी प्रोसेस को आसान करके प्रो-पीपल बनाएंगे. केजरीवाल ने व्यापारियों से पार्टनर के रूप में साथ लेकर चलने का वादा किया.