6.70 करोड़ में बनने वाले अस्पताल पर खर्च हो गए 35 करोड़, आतिशी ने BJP को घेरा
Sun, 06 Nov 2022-9:14 pm,
एमसीडी चुनाव से ठीक पहले आप नेता आतिशी ने आज कालकाजी में बने पूर्णिमा सेठी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर बीजेपी को घेरा. उन्होंने BJP पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के MCD कार्यकाल में भ्रष्टाचार की वजह से 6 करोड़ 70 लाख में बनने वाले अस्पताल पर अब तक 35 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के लोगों को मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. 35 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद आज आज 17 साल बाद भी अस्पताल में निर्माण अधूरा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आतिशी ने केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जिक्र भी किया. आइये देखें वीडियो-