MCD चुनाव में बीजेपी की होगी हार, आतिशी ने बताया कितनी सीटें आएंगी
Sep 18, 2022, 18:47 PM IST
MCD चुनावों को लेकर आतिशी पूरी श्योर नजर आईं. कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी 240 सीटों के साथ ही एमसीडी चुनाव जीतेगी. कालका से विधायक आतिशी ने यह तक कह दिया कि जिस तरह कूड़े को फेंकते हैं, उसी तरह बीजेपी को चुनावों में निकाल फेकेंगे. गुजरात हिमाचल चुनावों पर भी आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी को चैलेंज किया है. और ये भी कहा कि बीजेपी गुजरात को लेकर डर रही है इसलिए ED और CBI से रेड करवा रही है. लेकिन इससे हम डरने वाले नहीं हैं.