फुट ओवरब्रिज से सड़क पार करते ऑटो रिक्शा चालक का Video Viral, अब पुलिस कर रही तलाश
Fri, 19 Aug 2022-9:22 pm,
केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती हैं. इसके बावजूद लोग सड़क पार करते समय लापरवाही बरतते हैं और अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ऑटो रिक्शाचालक के वायरल हो रहे वीडियो को देखकर तो शायद यही लग रहा है जैसे 'भाईसाहब' ने सरकार की अपील को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया. दरअसल घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार की है, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक ने सड़क पार करने के लिए मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर बने फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल किया. ब्रिज पर दौड़ते ऑटो का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोगों ने इसे ट्रैफिक नियमों का खतरनाक तरीके से उल्लंघन बताया. मीरा-भयंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑटो चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. ड्राइवर ने फुट ओवरब्रिज के डेक पर ऑटोरिक्शा को ले जाने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया।