इस्लाम व ईसाई धर्म पर के खिलाफ बाबा राम देव के कड़वे बोल- नमाज पढ़ो और मन में आए वो करो
Feb 02, 2023, 23:41 PM IST
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने विवादित बयान से चारों तरफ तहलका मचा दिया है. उन्होंने हिंदू-मुस्लिम-ईसाई धर्म की आपस में तुलना करते हुए कहा कि मुसलमान आतंवादी हो या अपराधी, वह नमाज जरूर पढ़ता है. वे इस्लाम को सिर्फ नमाज तक ही समझते हैं. बस 5 बार नमाज पढ़ो और उसके बाद जो मन में आए वह करो. हिंदू लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वह करो. देखे पूरा वीडियो....