गला काट गैंग के खिलाफ BJP, VHP और बजरंग दल लामबंद, जंतर-मंतर तक मार्च
Jul 09, 2022, 12:45 PM IST
हिंदू संगठन सिर कलम गैंग के खिलाफ आज दिल्ली के मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक हिंदू संगठन मार्च निकाल रहा है. इस विरोध में VHP और BJP समेत कई अन्य संगठन शामिल हैं. दिल्ली के मंडी हाउस से संकल्प यात्रा के दौरान लोगों ने भारत संविधान से चलेगा, शरीयत या जिहाद से नहीं, नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए निकले. बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता संकल्प मार्च प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. लोगों में एक खास समुदाय के प्रति गुस्सा भी है. लोगों ने मांग उठाई की कन्हैया को इंसाफ कब मिलेगा. सिर कलम की धमकी देने वालों को सजा कब मिलेगी.