BBC documentary Row: डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग को लेकर DU में बवाल, हिरासत में लिए गए छात्र
Jan 28, 2023, 09:00 AM IST
BBC Documentary Protest: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia) में बीबीसी के 2002 के गोधरा दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रनिंग को लेकर विवदा दिल्ली विद्यालय तक पहुंच चुका है. छात्र संगठनों ने का गुस्सा डीयू में भी इसे दिखाने को मिला. जहां पुलिस छात्रों पर बल प्रयोग करती हुई नजर आई.