Beating retreat ceremony 2023: बीटिंग द रिट्रीट में होगा देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो, तीनों सेनाएं बजाएंगी शास्त्रीय धुन
Jan 29, 2023, 19:27 PM IST
Beating Retreat Ceremony 2023: देश के 74वें गणतंत्र दिवस का समारोह अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. इसे सुनें इस साल 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी में आयोजित होने वाले ड्रोन शो में 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. देश के इतिहास का सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. ये ड्रोन सहज तालमेल के माध्यम से राष्ट्रीय प्रतीकों और घटनाओं के असंख्य रूपों को दिखाया जाएगा.