Beating the Retreat: विजय चौक पर दिखी शक्ति-समृद्धि ,बारिश के बीच `बीटिंग द रिट्रीट` समारोह
Jan 29, 2023, 19:18 PM IST
Beating the Retreat: 29 जनवरी की शाम को हर साल होने वाली यह बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है. तीनों सेनाएं इस खास मौके पर विशेष धुनें बजाकर राष्ट्रपति से अपनी बैरकों में वापस जाने के लिए आधिकारिक अनुमति मांगती है.