सत्ताधारी विधायकों का घेराव करेंगे सपंच, इस पर क्या बोले BJP नेता- भूपेंद्र सिंह
Feb 06, 2023, 19:18 PM IST
ई-टेंडरिंग को लेकर हरियाणा में छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है बता दें कि हरियाणा में सरपंचों के अधिकारों की लड़ाई अब विधायकों के घरों तक बन आई है. सरपंचों ने कहा है कि वे विधायकों के घरों को घेरेंगे. इस पर BJP के नेता भूपेंद्र सिंह का कहना है कि सरपंचों के अधिकार में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है और न ही इनके हक छीनने की बात हुई है.सरकार ने तो खुद कहा है कि अपना प्रस्ताव बनाकर दें सरपंच.