SYL मुद्दे पर भगवंत मान बोले, पंजाब-हरियाणा को लड़ाने के बजाय केंद्र समस्या का समाधान खोजे
Sep 07, 2022, 23:25 PM IST
हिसार दौरे पर आए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने SYL मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को उसका फर्ज याद दिलाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फर्ज बनता है कि वह इस समस्या का समाधान करे, न कि दोनों राज्यों की मीटिंग में बैठाकर और बाद में उन्हें अपना-अपना वक्तव्य देने के लिए छोड़ दें. भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब का सीएम होने के नाते इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं. हरियाणा के सीएम भी आएं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों पर बहुत सारी बातें थोपती है तो मैं यह कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार पंजाब का पानी पूरा कर दे और हरियाणा का भी. पंजाब और हरियाणा बड़े और छोटे भाई हैं तो हमें लाने के बजाय केंद्र इस मुद्दे का हल निकाले.