दिल्ली में `भारत जोड़ो यात्रा` की हुई एंट्री, राहुल गांधी ने भरी हुंकार
Dec 24, 2022, 09:54 AM IST
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा आज यानी की शनिवार को राजधानी दिल्ली में एंट्री ले चुकी है. राहुल की ये यात्रा दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से सुबह दिल्ली में प्रवेश किया है. यात्रा करीब 10:30 बजे जयदेव आश्रम, आश्रम चौक के पास पहुंचेगी. इसके बाद शाम 4.30 बजे लाल किले पर जाएगी. इसी बीच राहुल की यात्रा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि देश में कोविड केसों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. लेकिन कांग्रेस केंद्र द्वारा घोषित कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है.