Rahul Gandhi ने बताया स्वेटर न पहनने का राज, कहां- तब तक नहीं पहनूंगा जब तक...
Jan 09, 2023, 23:28 PM IST
Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. भारत के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इनके टी-शर्ट को लेकर काफी बवाल भी हो रहा है. इसी बीच सोमवार को राहुल गांधी ने खुद बताया कि वे स्वेटर कब पहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि, "जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी तो हल्की ठंड थी. सुबह के समय 3 गरीब बच्चे मेरे पास फटी शर्ट में आए. जब मैंने उन्हें हाथ लगाया तो वे कांप रहे थे. उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांपूंगा नहीं तब तक मैं केवल टी-शर्ट पहनकर रहूंगा. जब कंपकंपी और ठंड लगेगी तो स्वेटर पहनने की सोचूंगा."