भिवानी कंकाल मामले में IG का बयान, आरोपियों की तलाश के लिए बनाई टीम
Feb 17, 2023, 15:14 PM IST
कल यानी गुरुवार को भिवानी के लोहारू से गाड़ी में कंकाल मिले.बोलेरो गाड़ी में कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई . गाड़ी में लगी आग की वजह से दो युवक बुरी तरह से जल गए थे.अब भिवानी कंकाल मामले में भरतपुर के IG का बड़ा बयान सामने आया है.मरने वालों की पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई है.आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन हुआ है.मारपीट और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो