Haryana News: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- 45 MLA होते तो पहले दिन बुढ़ापा पेंशन 5100 होती
Feb 26, 2023, 16:34 PM IST
Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि उनके पास 45 विधायक होते तो पहले दिन से ही बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए होती. उनसे इस बजट में भी बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए न होने पर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन 250 रुपया बढ़ाई गई है. यह 3 साल में 750 रुपए बढ कर 2750 रुपए हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. देखिए वीडियो.