भगवान के घर से चोरी का वीडियो CCTV में कैद, `विष्णु` गिरफ्तार
Aug 11, 2022, 22:27 PM IST
भिवानी पुलिस ने आज मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को आज गिरफ्तार कर लिया है. उससे मंदिरों में मूर्ति के ऊपर लगे छत्र को बरामद किया गया है. विष्णु नाम का एक चोर पिछले दिनों 6 मंदिरों में चोरी कर चुका था. पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर इसको गिरफ्तार किया. चोरी की वारदात सीसीटीवी ( CCTV) में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उससे आज बरामदगी की. अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह तो पिछले दिनों से मंदिरों में चोरी कर रहा था. इसको आज गिरफ्तार किया गया है. इसका एक अन्य साथी भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.