रोहतक में पानी भरी गलियों में हुड्डा, बोले- BJP ने प्रदेश को बदहाल कर दिया
Jul 01, 2022, 17:09 PM IST
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर से हुए जलभराव के लिए मनोहर सरकार को जिम्मेदार बताया है. कहा कि बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं लिया. उन्होंने कहा कि मानसून की पहली बारिश के बाद ही रोहतक समेत पूरे प्रदेश की सड़कें समंदर और गलियां तालाब बन गईं हैं. हर शहर में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया.