सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा, घर का सामान जलकर खाक
Dec 26, 2022, 20:14 PM IST
पंचकूला के गांव नगल मोगिनद में गैस सिलेंडर फटने से मचा बवाल. इस दौरान घर का सारा समान जलकर खाक हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मोगिनद निवासी रामलाल ने 5 बजे गैस सिलेंडर लिया था. सिलेंडर लीक होने की वजह से सिलेंडर को दरवाजे पर रख दिया था. रामलाल ने कई बार गैस सिलेंडर के डिलीवरी वाले को फोन किया, लेकिन डिलीवरी वाले ने फोन उठाया नहीं. इसी बीच ये हादसा हो गया. रामलाल मजदूरी का काम करता है. उससे ही अपने घर का गुजारा करता हैं. इस हादसे में घर का सामान जलकर खाक हो गया. इस हादसे में परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए है, जिनको उपचार के लिए पंचकूला सेक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ. बल्कि माल का नुकसान जरूर हुआ है.