बर्थडे पार्टी में खाना खत्म होने से परिवार की जान पड़ी संकट में, देखें वीडियो
Jul 11, 2022, 00:10 AM IST
दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-15 भरत विहार इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक परिवार अपने बेटे का जन्मदिन मना रहा था. तभी उनका एक पड़ोसी नशे की हालत में वहां पहुंचा और परिवार वालों से खाना मांगा. खाना खत्म हो जाने की वजह से उन्होंने उसे खाना देने से मना कर दिया तो इस बात से नाराज होकर उसने कई लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से नशे में धुत शख्स ने मौजूद लोगों पर हमला किया. इस दौरान मालती देवी और उनकी 2 बेटियां घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.