Video: 11.24 बजे से ही क्यों भरा नामांकन? Bhavya Bishnoi की मां ने खोला राज
आदमपुर से बीजेपी कैंडिडेट भव्य बिश्नोई ने अपना नामांकन भर दिया है. इस मौके पर उनका पूरा परिवार मौजूद था. इसके पहले उन्होंने बाकायदा शुभ मुहूर्त का इंतजार किया. इसके पीछे की वजह उनकी मां और पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई ने बताई. कहा कि हमारे गर्व की बात है कि स्वर्गीय चौधरी भजनलाल की तीसरी पीढ़ी आदमपुर की जनता की सेवा में उतर रही है. 11.24 बजे ही नामांकन दाखिल करने के पीछे रेणुका ने बताया कि पंडित ने इस वक्त शुभ मुहूर्त बताया था. इसलिए यही समय चुना गया था. पिछले बार कुछ गलती हो गई थी. लेकिन इस बार पंडित जी के अनुसार समय पर भव्य ने पर्चा दाखिल किया है. उसकी जीत होगी. बीजेपी-जेजेपी का साथ है.