सीएम केजरीवाल के वाई फाई को लेकर बीजेपी नेता अजय सेहरावत ने कसा तंज, बोले-मजा आ गया
Nov 30, 2022, 23:52 PM IST
तिमारपुर में दिल्ली नुक्कड़ पर आज जब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत से जहां झुग्गी, वहां मकान के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हर आप सरकार की तरह देंगे में विश्वास नहीं करते, हमने कालकाजी में पहले ही गरीबों को 3200 फ्लैट दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि 17 हजार मकान आवंटित होने के लिए तैयार हैं. दिल्ली की झुग्गियों में रहने वालों के लिए इससे बड़ा तोहफा हो नहीं सकता. उन्होंने आप सरकार पर सवाल उछलते हुए कहा कि कहते हैं कि 8 साल में यमुना साफ़ कर देंगे, प्रदूषण खत्म कर देंगे, पीडब्ल्यूडी की सड़कें सही कर देंगे और वो सीएम अरविन्द केजरीवाल का वाई फाई आ गया क्या. बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि इतना हाईस्पीड इंटरनेट आ रहा है केजरीवाल का कि मजा ही आ रखा है. देखें वीडियो और क्या कहा बीजेपी नेता ने.