सुकेश चंद्रशेखर को BJP ने बनाया स्टार प्रचारक- आतिशी
Nov 05, 2022, 14:27 PM IST
Video: सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र जारी करते हुए CM केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि 'CM केजरीवाल के कहने पर ही उसने मंत्री सत्येंद्र जैन को पैसे दिए' अब इस पूरे मामले में AAP विधायक आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा कि जब CBI, ED और LG कुछ नहीं कर पाए, तो अब बीजेपी ने देश के सबसे बड़े ठग को चुना है. जल्दी ही सुकेश को BJP की सदस्यता दिलाई जाएगी.