BJP सांसद ने स्वाती मालीवाल को महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की LG से की मांग
Dec 09, 2022, 16:18 PM IST
Video: 6 अगस्त 2015 से 1 अगस्त 2016 के बीच हुई 87 लोगों की नियुक्तियों के गड़बड़ी के मामले में कोर्ट ने DCW की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल और 3 अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. वहीं इस मामले में BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली LG को पत्र लिखकर स्वाती मालीवाल को महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है.