यमुना घाट पर पहुंचे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को क्यों हुआ `केमिकल लोचा`, बिगड़े बोल
Oct 28, 2022, 16:32 PM IST
दिल्ली में छठ पर्व से पहले बीजेपी और आप सरकार में राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है. आज बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा एक बार फिर यमुना के कालिंद्री कुंज घाट पहुंचे, जहां नदी में सफेद झाग को खत्म करने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा था. इसे देख सांसद का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने केमिकल का छिड़काव कर रहे कर्मचारियों को ही खरी-खोटी सुनाने शुरू कर दी. प्रवेश वर्मा ने कहा, जिस केमिकल को डालकर तुम इस झाग को खत्म कर रहे हो, यह तुम्हें 8 साल में दिखाई नहीं दिया. उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करने की बजाय केमिकल डालकर अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर ये केमिकल हानिकारक नहीं है तो खुद यमुना में डुबकी लगाके दिखाओ.