BJP सांसद रमेश बिधूड़ी का AAP पर फूटा गुस्सा, कहा `चुनाव टलने के लिए AAP जिम्मेदार`
Feb 06, 2023, 16:54 PM IST
दिल्ली MCD चुनाव तीसरी बार फिर टल गया है. चुनाव टलने को लेकर BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठेहराया है. उन्होंने कहा कि आप के पास 151 नेता होने के बावजूद आम आदमी पार्टी चुनाव से क्यों डर रही है कोई केजरीवाल साहब से पूछो. आगे इसका जवाब देते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इसलिए डर रहे हैं क्योंकि जिन लोगों को 50 लाख और एक करोड़ में टिकट मिली थी. वो कह रहे हैं कि एक करोड़ रुपये लौट दीजिए तब वोट देंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.