BJP सांसद का दावा- Exit Poll होंगे फेल, दिल्ली में फिर खिलेगा कमल
Dec 06, 2022, 14:19 PM IST
Video: सिरसा से BJP सांसद सुनीता दुग्गल ने हिमाचल,गुजरात और MCD चुनावों के एक्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें वो तीनों जगहों पर BJP की जीत का दावा कर रही हैं. MCD चुनाव के Exit Poll में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है,जिसपर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर चुनाव में कॉन्फिडेंस में नजर आती है लेकिन उनका कोई आधार नहीं है. साथ ही कहा कि मैं भी 2-3 वार्डों में घूमी हूं दिल्ली की जनता BJP के साथ है.