Video: शहजाद पूनावाला का आरोप- AAP ठगाई, उगाही और कमाई वाली पार्टी
Nov 07, 2022, 10:36 AM IST
Sukesh Chandrasekhar: सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को एक और पत्र लिखकर CM केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी CM केजरीवाल पर निशाना साधते हुए AAP को ठगाई, उगाही और कमाई वाली पार्टी कहा. साथ ही सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग भी की है.