BJP के स्टिंग ऑपरेशन पर सिसोदिया का रिएक्शन बोले ये तो मजाक है... मजाक है.. मजाक
Sep 05, 2022, 16:18 PM IST
दिल्ली की शराब नीति को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी हर दिन केजरीवाल सरकार पर नए आरोप लगा रही है. अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता की ये वीडियो घोटाले के बारे में बता रहा हैं, उन्होंने बताया कि कैसे पैसा बांटा गया है. संबित के इस वीडियो को बीजेपी सांसद ने शेयर करते हुए लिखा है कि खुल गई अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले की पोल! तो अब इस वीडियो पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे मजाक बताया है. साथ ही कहा कि मुझे CBI से क्लीन चिट मिल गई है.