शाजिया इल्मी ने आतिशी की बातों को बताया `ओवर एक्टिंग`, देखिए Video
Nov 23, 2022, 15:54 PM IST
Delhi MCD Election: Delhi MCD Election को लेकर आज 'ZEE मंच दिल्ली' पर BJP की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी, AAP विधायक आतिशी और कांग्रेस नेता अलका लांबा शामिल हुईं. इस दौरान सत्येंद्र जैन के मसाज Video पर मनीष सिसोदिया ने उसे फिजियोथेरेपी बताया था, जिसपर आतिशी और अलका लांबा के बीच बहस बढ़ गई. अलका लांबा ने आतिशी की बातों को ओवर एक्टिंग तक कह दिया. देखिए Video...