Video: पटेरिया के बयान पर BJP का पलटवार, बोली- ये कांग्रेस की सोच
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर पलटवार करते हुए इसे कांग्रेस की सोची समझी साजिश बताया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा राजा पटेरिया जो मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, प्रधानमंत्री के खिलाफ लोगों को उकसाते हुए नजर आ रहें. फिलहाल अभी तक राजा पटेरिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, साथ ही कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पर भी शहजाद पूनावाला ने निशाना साधा और कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बार-बार प्रधानमंत्री को कभी रावण, या अन्य शब्दों से संबोधित करता है उससे साफ जाहिर होता है की ये एक सोची समझी साजिश है कांग्रेस की. हालांकि पटेरिया ने अपने बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का बताया. उन्होंने माफी भी नहीं मांगी.