दिव्या काकरान ने मांगी मदद, AAP बोली लेटर लिखो, BJP का आया गजब जवाब
Aug 12, 2022, 11:00 AM IST
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली दिव्या काकरान ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिव्या काकरान ने कहा कि मेडल जीतने के बाद दिल्ली से वो सम्मान नहीं मिल रहा है, जो मिलना चाहिए. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल सरकार का ये रवैया बहुत ही बुरा है. उनका सम्मान जरूर होना चाहिए. वहीं आम आमदमी पार्टी के विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिव्या काकरान यूपी से खेलती रही हैं, वो बताएं कि अगर उन्हें यूपी से सम्मान नहीं मिल रहा है तो दिल्ली सरकार को पत्र लिखें, जो भी संभव होगा वो हम करेंगे.