दो सांडों की लड़ाई में दंपती का हुआ बुरा हाल, Video देख कांप जाएंगे आप
May 28, 2022, 23:54 PM IST
जानवर जब तक खेत-खलिहानों में रहते हैं तब तक अच्छे लगते हैं. पालतु पशु घर में रहें तो अच्छा है. ये आमतौर पर मालिकों की बात मानते हैं. लेकिन उन पशुओं का क्या किया जो खुलेआम सड़कों पर घूमते रहते हैं. लड़ते हैं तो लोगों की जान पर बन आती है. दो सांडों ने कुछ ऐसा ही किया. बीच रोड पर लड़े और बाइक सवार दंपती की जान पर बन आई. वीडियो में खुद देख सकते हैं कि किस तरह से दो सांडों ने एक बाइक सवार दंपती को अपना शिकार बना लिया.