The Buring Car: दिल्ली में आग का गोला बनी कार, जलकर खाक हुई कार
Dec 12, 2022, 09:46 AM IST
दिल्ली के वेवकम इलाके में कल देर रात चलती कार में भीषण आग लग गई. आग लगने से सड़क पर हड़कंप मच गया. दरअसर परिवार सादी समारोह से लौटकर सीलमपुर से शाहदरा की ओर जा रहे थे.बता दें कि कार में दस लोग सवार थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके रहते ही लोगों ने कार चालक को वाहन में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर सबको बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया और दमकल की गाड़ी को सूचित किया गया. दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.